Basic Hindi Interview Tips 2022
आज सभी प्रकार की नौकरियों में साक्षात्कार होता है और आप सभी को इसका सामना करना पड़ता है पर आप छोटी-छोटी गलतियां करके विफल हो जाते हैं और अपनी किस्मत को दोष देते हैं इसलिए हम आपके लिए बेसिक इंटरव्यू टिप्स लेकर आए हैं जिनका उपयोग करके आप अच्छा प्रभाव अपने सामने बैठे इंटरव्यू लेने वाले पर डाल सकते हैं.
Dress Code
किसी भी इंटरव्यू में आप सबसे पहले विफल तब ही हो जाते हैं जब इंटरव्यू लेने वाला आपको देखता है क्योंकि आपने सुना होगा ” First Impression is Last Impression” वह आपको जैसे ही देखता है तो उसके मन में 50 % आपको सेलेक्ट या रिजेक्ट करने की मनोस्थिति बन जाती है इसलिए आप अपना ड्रेस कोड फॉर्मल रखें शूज सिंपल और शर्ट को in रखें. और अपना लुक decent रखें.
Interview कक्ष में आना व जाना
इंटरव्यू कक्ष में आते समय आप सबसे पहले अपने सामने बैठे महानुभव को देखें और यह भी ध्यान रखें कि कहीं कक्ष के बाहर शूज तो नहीं उतारने हैं आप वहां नोटिस देख सकते हैं अगर आप इन बेसिक गलतियों को सुधारेंगे तो निश्चित सफल होंगे.
प्रवेश के बाद सभी को गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून सर कहकर संबोधित करें अपने मन से कुर्सी पर ना बैठे उनके कहने पर या उनसे अनुमति प्राप्त कर के ही आप इंटरव्यू कुर्सी पर बैठे. आपका इंटरव्यू कैसा भी गया हो अच्छा या बुरा आप जाते समय थैंक्यू सर या थैंक्स फॉर ऑपर्चुनिटी कहकर इंटरव्यू कक्ष के बाहर आएं.
Interview Questions Answer 2022
प्रश्नों का उत्तर देते समय आप को बहुत सावधानी बरतनी होगी आप किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत नहीं दे सकते अगर आपको उत्तर पता नहीं है तो आप बोल सकते हैं Sorry Sir, I don’t know या फिर सर मुझे इस प्रश्न का आंसर नहीं पता और आंसर मालूम होने की दशा में पूरे कॉन्फिडेंस से आप महानुभव को उत्तर सुनाए जिस टॉपिक पर जितना पूछा जाए उतना ही उत्तर दें ज्यादा मन से उत्तर ना दें कि आप को सब पता है.
Local Knowledge
आप जिस शहर में इंटरव्यू दे रहे हैं वहां पदस्थ अधिकारियों और पुलिस मुख्यालय के प्रधान अधिकारियों के नाम याद रखें साथ ही आप उस शहर और आसपास के प्रमुख स्थल और उन से जुड़ा इतिहास पढ़ लें यह आपके लिए उपयोगी है.
GK, GS & Local History
आप इंटरव्यू देने आए हैं तो आप से करंट में हो रही घटनाओं पर आपकी राय पूछी जा सकती है या फिर आपसे इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं साथ ही लोकल history भी उपयोगी है इसलिए आप इन टॉपिक्स पर जरुर ध्यान दें और अपनी तैयारी को मजबूती प्रदान करें.
निष्कर्ष – अगर हमने आपको बेसिक इंटरव्यू रिलेटेड जानकारी दी है जिसकी मदद से आप अपने आप को इस कठोर कंपटीशन वाली लाइफ में सफल रहे पाएंगे इसके बाद हम एक अन्य सीरियल लायेंगे जिससे हम आपको बड़ी प्रचलित नौकरियों (MPPSC, UPPSC, UPSC, Police, IBPS और Post Officer) में सफल होने की टिप्स देंगे.
Contents
Pingback: SSC Recruitment 2022 Nursing Officer 58 Posts Admit Card, Exam Date Updated
Pingback: Gujarat HC Recruitment 2022 Civil Judge 219 Posts
Pingback: Gujarat HC Civil Judge Exam Syllabus 2022, Exam Pattern, Mode of exam paper