आज के समय में लाइफ इन्शुरन्स सभी के लिए जरूरी हैं. क्योकि अगर आपको कुछ हो जाता हैं तो आपकी फॅमिली को मानसिक से लेकर आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. पर जीवन बीमा लेना हर वर्ग के लिए मुमकिन नहीं हो पाता क्योकि बिमा की क़िस्त ज्यादा होने के कारण आज भी गरीब वर्ग बीमा लेने से संकोच करता हैं.
Benefits of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
पर अब आपके लिए खुशखबरी है क्योकि “Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)” योजना आपके लिए ही हैं. इस योजना में आपको दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख का कवर मिलता हैं. इसके साथ ही आंशिक विकलांगता होने की दशा में 1 लाख का कवर मिलता हैं. वो भी सिर्फ 1 रुपये प्रतिमाह के खर्च पर.
Cost of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY) में यह सब आपको सिर्फ 1 रुपये प्रतिमाह में मिलना हैं. और यह राशि आपके अकाउंट से आटोमेटिक साल में एक बार 12 रुपये के रूप में कट जाएगी।
How to pay on Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की राशि आपके अकाउंट से 31 मई को प्रत्येक वर्ष कटते जाएगी। और आपकी पालिसी बिना झंझट के रिन्यू होते जाएगी। आपकी पालिसी की अवधि 1 जून से 31 मई तक रहेगी।
How to apply on Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको आपकी बैंक शाखा में जाकर इस योजना का एक बार फॉर्म भरना होगा। आप चाहे तो बैंक मित्र के पास जाकर भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.
Eligibility for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप 18 से 70 साल के बीच है तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं. पर 70 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आपका बीमा स्वतः समाप्त हो जायेगा.