Kubereshwar Dham Mandir Sehore कहाँ है? “Rudraksh Mahotsav 2024”, Shivmahapuran Katha

मध्यप्रदेश के सबसे अधिक लोकप्रिय कथावाचक Pandit Pradeep Mishra Sehore वाले महाराज जी का कुबेरेश्वर धाम सभी की चर्चा में है. में खुद भी इस स्थान पर होकर आया हूँ. और उसी के आधार पर आपके साथ कुछ जानकारी शेयर कर रहा हूँ जो शायद आपके लिए उपयोगी होगी.

अगर आप भी Aastha Channel पर पंडित प्रदीप मिश्र सिहोर वाले महाराज की Shivmahapuran कथा लाइव या TV पर सुनते हैं और आपका भी मन है की क्यों न कुबेरेश्वर मंदिर जाया जाए. पर नया मंदिर होने की वजह से आपको यहाँ जाने में कुछ समस्या आ रही या आप इस मनोहर यात्रा की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे.

Pradeep Mishra “Rudraksha Mahotsav 2024”

Shivmahapuran katha start date 7 March 2024
Shivmahapuran katha last date 13 March 2024
Katha Ke Dauraan Rudraksha Vitran  Nahi Hoga
Rudraksha Vitran Start Date 15 May 2024 (Expected)
Koun Koun Shivmahapuran Katha Sunne Aa Sakta Hai All Over India Citizen 

kubereshwar dhaam kaha hai

प्रश्न 01:  प्रदीप मिश्रा जी का कुबेरेश्वर धाम मंदिर कहाँ पर हैं?

उत्तर: Kubereshwar Mahadev धाम मध्यप्रदेश राज्य, के सीहोर जिले में नगर से 10 किलोमीटर दूर Chitodiya Hema नामक जगह पर है. जिसकी Location आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं.

प्रश्न 02:  कुबेरेश्वर धाम मंदिर में किसका मंदिर हैं?

उत्तर: कुबेरेश्वर मंदिर या धाम पर शंकर भगवान का मंदिर निर्माणाधीन हैं. अभी कार्य चल रहा हैं. अभी यहाँ पर भगवान की शिवलिंग या मूर्ति की स्थापना नहीं हुई हैं.

प्रश्न 03:  कुबेरेश्वर मंदिर सीहोर की समिति का नाम क्या हैं?

उत्तर: प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में समिति का नाम श्री विट्ठलेश सेवा समिति हैं.

प्रश्न 04: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में कथा देखने के लिए कितने पैसे / रुपये देने पड़ते हैं? 

उत्तर: पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में अगर कोई भी कथा होती है तो उसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती.

प्रश्न 05: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की क्या व्यवस्था हैं?

उत्तर: अगर आप सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की सोच रहे है तो आपको बता दे यहाँ अभी कार्य प्रगति में हैं इसीलिए यहाँ रुकने की व्यवस्था नहीं है पर समिति प्रांगण या कथा हॉल में रुकने के से श्रद्धालुओं को नहीं रोकता. और न ही इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि लेते है समिति की तरफ से ये सेवा बिलकुल फ्री हैं.

प्रश्न 06: प्रदीप मिश्रा जी के सीहोर महादेव मंदिर जाने में कितना खर्चा आता हैं?

उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर उस बात पर निर्भर करता है की आप किस स्थान से कुबेरेश्वर धाम जा रहे हैं. नीचे हमने कुछ उदाहारण दिए जिससे आपको कुछ अंदाजा हो सकता है की आपको कितने रुपये का खर्चा आ सकता है. नीचे दिए गए खर्चे बस और ट्रेन के हिसाब से अलग अलग हो सकते है. और नीचे दिया गया खर्चा सिर्फ जाने का है. अगर आना जाना जानना चाहते है तो नीचे दी गई राशि को दोगुना कर दीजिये.

  • सीहोर से कुबेरेश्वर धाम – 40 रुपये (बस)*
  • होशंगाबाद से कुबेरेश्वर धाम – 200 रुपये (बस)*
  • भोपाल से कुबेरेश्वर धाम – 120 रुपये (बस)*
  • इंदौर से कुबेरेश्वर धाम – 250 रुपये (बस)*
  • जबलपुर से कुबेरेश्वर धाम – 600 रुपये (बस)*
  • ग्वालियर से कुबेरेश्वर धाम – 600 रुपये (बस)*
  • पटना से कुबेरेश्वर धाम – 750 रुपये (ट्रेन)*
  • लखनऊ से कुबेरेश्वर धाम – 750 रुपये (ट्रेन)*
  • *All are estimates.

प्रश्न 07: पंडित प्रदीप मिश्रा सेवा समिति का Contact Number / Phone Number क्या है?

उत्तर:   7000712991 {इस नंबर की जानकारी हमने आस्था चैनल में दिखाई गई जानकारी के अनुसार है.}

प्रश्न 08: क्या अभी सीहोर कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष मिल रहे है ?

उत्तर: जी हाँ 18 दिसंबर की अमरावती की अम्बा अम्बेश्वर शिवपुराण कथा में गुरूजी ने जानकारी दी रुद्राक्ष वितरण चालू है.

प्रश्न 09: सीहोर कुबेरेश्वर धाम का रुद्राक्ष कितने रुपये में आता हैं?

उत्तर: गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा सीहोर कुबेरेश्वर धाम से वितरण किया जाने वाला दुर्लभ रुद्राक्ष बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं हैं. आप लाइन में लगकर रुद्राक्ष को प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 10: क्या सीहोर कुबेरेश्वर धाम का रुद्राक्ष ऑनलाइन बांटा जाता हैं?

उत्तर: गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा सीहोर कुबेरेश्वर धाम से बांटे जा रहे रुद्राक्ष का न कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है, न ही ऑनलाइन भेजने की कोई व्यवस्था है. आपको स्वयं सीहोर कुबेरेश्वर धाम में आकर इसे प्राप्त करना होगा।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा. पर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. धन्यवाद

Contents

33 thoughts on “Kubereshwar Dham Mandir Sehore कहाँ है? “Rudraksh Mahotsav 2024”, Shivmahapuran Katha”

  1. मुझे प्रोस्टेट एवं हार्ट एवं मेरी पत्नी को किडनी की बीमारी है। हमें रुद्राक्ष लेना हैं।कृपया जानकारी देने कि हम रूद्राक्ष कैसे प्राप्त करें।

    Reply
    • श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्
      सिहोर रेल्वे स्टेशन या भोपाल से कुबरेश्वर धाम आने के लिये कैसे आना होगा, और लोकल में आटो,बस,कॅब सुरू हैं क्या.
      मैंने ऐसा सुना है की अभि लोकल में आटो बस कॅब बंद हैं, तो प्लीज कुछ बोल सकते हो बोलिये.

      Reply
      • आप अगर भोपाल से आ रहे है तो इंदौर बस आइये आपको सीहोर में भी उतरने की जरुरत नहीं बस ही सीधे कुबेरेश्वर धाम के सामने उतार देगी, क्योकि इंदौर रोड में है कुबेरेश्वर धाम. और अगर सीहोर रेलवे स्टेशन से आना चाहते है तो ऑटो की सेवा चालू है आप 50 रुपये या इससे कम में भी रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम पहुंच सकते हैं.

        Reply
    • अभी 14 फरवरी 2024 तक मिलेंगे, उसके बाद 15 मई से वापिस मिलना शुरू होंगे गुरूजी के अनुसार।

      Reply

Leave a Comment