मध्यप्रदेश के सबसे अधिक लोकप्रिय कथावाचक Pandit Pradeep Mishra Sehore वाले महाराज जी का कुबेरेश्वर धाम सभी की चर्चा में है. में खुद भी इस स्थान पर होकर आया हूँ. और उसी के आधार पर आपके साथ कुछ जानकारी शेयर कर रहा हूँ जो शायद आपके लिए उपयोगी होगी.
अगर आप भी Aastha Channel पर पंडित प्रदीप मिश्र सिहोर वाले महाराज की Shivmahapuran कथा लाइव या TV पर सुनते हैं और आपका भी मन है की क्यों न कुबेरेश्वर मंदिर जाया जाए. पर नया मंदिर होने की वजह से आपको यहाँ जाने में कुछ समस्या आ रही या आप इस मनोहर यात्रा की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे.
प्रश्न 01: प्रदीप मिश्रा जी का कुबेरेश्वर धाम मंदिर कहाँ पर हैं?
उत्तर: Kubereshwar Mahadev धाम मध्यप्रदेश राज्य, के सीहोर जिले में नगर से 10 किलोमीटर दूर Chitodiya Hema नामक जगह पर है. जिसकी Location आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं.
प्रश्न 02: कुबेरेश्वर धाम मंदिर में किसका मंदिर हैं?
उत्तर: कुबेरेश्वर मंदिर या धाम पर शंकर भगवान का मंदिर निर्माणाधीन हैं. अभी कार्य चल रहा हैं. अभी यहाँ पर भगवान की शिवलिंग या मूर्ति की स्थापना नहीं हुई हैं.
प्रश्न 03: कुबेरेश्वर मंदिर सीहोर की समिति का नाम क्या हैं?
उत्तर: प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में समिति का नाम श्री विट्ठलेश सेवा समिति हैं.
प्रश्न 04: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में कथा देखने के लिए कितने पैसे / रुपये देने पड़ते हैं?
उत्तर: पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कुबेरेश्वर धाम में अगर कोई भी कथा होती है तो उसके लिए कोई भी किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती.
प्रश्न 05: Pradeep Mishra के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की क्या व्यवस्था हैं?
उत्तर: अगर आप सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुकने की सोच रहे है तो आपको बता दे यहाँ अभी कार्य प्रगति में हैं इसीलिए यहाँ रुकने की व्यवस्था नहीं है पर समिति प्रांगण या कथा हॉल में रुकने के से श्रद्धालुओं को नहीं रोकता. और न ही इसके लिए किसी भी प्रकार की राशि लेते है समिति की तरफ से ये सेवा बिलकुल फ्री हैं.
प्रश्न 06: प्रदीप मिश्रा जी के सीहोर महादेव मंदिर जाने में कितना खर्चा आता हैं?
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर उस बात पर निर्भर करता है की आप किस स्थान से कुबेरेश्वर धाम जा रहे हैं. नीचे हमने कुछ उदाहारण दिए जिससे आपको कुछ अंदाजा हो सकता है की आपको कितने रुपये का खर्चा आ सकता है. नीचे दिए गए खर्चे बस और ट्रेन के हिसाब से अलग अलग हो सकते है. और नीचे दिया गया खर्चा सिर्फ जाने का है. अगर आना जाना जानना चाहते है तो नीचे दी गई राशि को दोगुना कर दीजिये.
- सीहोर से कुबेरेश्वर धाम – 20 रुपये (बस)
- होशंगाबाद से कुबेरेश्वर धाम – 180 रुपये (बस)
- भोपाल से कुबेरेश्वर धाम – 90 रुपये (बस)
- इंदौर से कुबेरेश्वर धाम – 220 रुपये (बस)
- जबलपुर से कुबेरेश्वर धाम – 550 रुपये (बस)
- ग्वालियर से कुबेरेश्वर धाम – 500 रुपये (बस)
- पटना से कुबेरेश्वर धाम – 700 रुपये (ट्रेन)
- लखनऊ से कुबेरेश्वर धाम – 650 रुपये (ट्रेन)
प्रश्न 07: पंडित प्रदीप मिश्रा सेवा समिति का Contact Number / Phone Number क्या है?
उत्तर: 7000712991 {इस नंबर की जानकारी हमने आस्था चैनल में दिखाई गई जानकारी के अनुसार है.}
आशा करता हूँ मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा. पर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं. धन्यवाद
Meri patni ke gale mein ganth cancer hai iske liye main Rudraksh chahta hun main kisi aur Aakar Lena chahta hun ki aap mil sakta hai
Sehore me kab se kab tak karyakram hoga