दुर्ग शिवपुराण कथा में प्रदीप मिश्रा जी ने बताया नया उपाय – Pradeep Mishra Naye Upay 2024

अगर आप गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण कथा का अनुसरण करते है तो आप उनके बताये प्रयोग (उपाय) भी अवश्य करते होंगे.

प्रदीप मिश्रा शिवपुराण

हाल ही में 27 मई से शुरू हुई समर्पण शिवपुराण कथा अमलेश्वर दुर्ग में गुरूजी ने बिलकुल नया जीवन से कष्टों, दुखो और तकलीफ को दूर  करने वाले उपाय की जानकारी दी है, अगर आप यह उपाय करना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

पहले दिन की कथा में गुरूजी ने कहा आपको अपने जीवन से दुःख तकलीफ और कष्टों को दूर करने के लिए अपने घर के गमले में या किसी वृक्ष  के नीचे या घर में एक सरल उपाय करना है,

प्रदीप मिश्रा नया उपाय

आपको गोल लिंग नुमा आकृति बनाना है या पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करना है और उसमे आपको 5 बेलपत्र अर्पित करना है, 5 बेलपत्र अर्पित करते समय आपको भोलेनाथ की 5 बेटियों का नाम भी लेना है,

भोलेनाथ की 5 बेटियों का नाम –

जया, विषहरा, शामिलवाली, दौतली और देव

इसके बाद शिवलिंग का  विसर्जन कर दें और बेलपत्र उठा लें और अपने घर की किसी पुस्तिका, चालीसा, आरती पुस्तक या पुराण में रखा लेना हैं.

यह उपाय आप कभी भी किसी भी दिन कर सकते हैं, पर सोमवार, प्रदोष, शिवरात्रि जैसी विशेष तिथियों में करके आप अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

गुरूजी ने कहा दो से ढाई महीने होंगे और आपके जीवन से दुःख तकलीफ और कष्ट दूर होने लगेंगे.

अगर आप गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी शिवपुराण कथा कब और कहाँ होगी यह जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें. और अगर अभी तक आपने सीहोर का रुद्राक्ष प्राप्त नही किया है तो अभी वितरित हो रहा है जिसे लेने जाने से पहले रुद्राक्ष वितरण की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *