सीबीएसई बारहवी के परिणाम घोषित
सीबीएसई बारहवी की परीक्षा गणित , विज्ञान, कला और कॉमर्स में संपन्न होती हैं . बारहवी परीक्षा में इन संकाय के अलावा भी संकाय होते हैं . सभी संकाय का रिजल्ट आज एक साथ घोषित होगा .
सीबीएसई की परीक्षा पुरे भारत में संपन्न होती हैं और इन परीक्षाओ का माध्यम अंग्रेजी होता है . और परीक्षा परिणाम भी बहुत अच्छे घोषित होते है प्रत्येक वर्ष . 94 प्रतिशत से अधिक के परिणाम प्रत्येक वर्ष घोषित होता हैं . इस वर्ष के लिए सभी बच्चो को शुभकामनाये.
सीबीएसई बारहवी का परिणाम देखने के लिए सरकारी वेबसाइट का उपयोग करे . सीबीएसई की सरकारी वेबसाइट (cbseresults.nic.in) पर विजिट करके रिजल्ट देखा जा सकता हैं .
रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन एक्टिव है की नहीं चेक करे
- एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन होने के बाद अपने मोबाइल में कोई भी पसंदीदा ब्राउज़र ओपन करे .
- ऊपर दी गई सीबीएसई की सरकारी वेबसाइट पर विजिट करे .
- डिस्प्ले में आपको बारहवी का रिजल्ट शो होयेगा .
- अपना रोल नंबर और जन्म तारीख को फिल करे .
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन में शो हो जायेगा .
- रिजल्ट को सेव या प्रिंट आउट निकाल ले .
- जो की आपको फ्यूचर में उपयोग में आएगा .