बिहार सिपाही परीक्षा 2018
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पुस्तक की जानकारी के लिए आप यहाँ आये है और हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इसी पोस्ट के माध्यम से दे देंगे. आप सभी बिहार सिपाही की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी को शुभकामनाएं. और हम आपकी इसी कोशिश को सफल बनाने का प्रयास करेंगे.
तैयारी कैसे करे
बिहार सिपाही की पुस्तकों की सही जानकारी के लिए आप कुछ वक़्त निकालकर हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. क्योकि हम आपको सिर्फ पुस्तकों की जानकारी देना नहीं चाहते. बल्कि आपको सफल होने के लिए उचित मार्गदर्शन भी देना चाहते हैं. इस पोस्ट का आशय आपको बिहार सिपाही की भर्ती में सफल बनाना हैं.
- किसी भी परीक्षा में सफल होना है तो ट्यूशन (शिक्षक) लेना गलत नहीं है.
- पर आप जब तक घर में पढाई नहीं करेंगे तो आप सफल नहीं हो सकते.
- ट्यूशन लेकर आप उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं इसीलिए शिक्षक का चयन ध्यान से करे.
- आप पिछले और इसी वर्ष के प्रश्नपत्रो को जरूर हल करे.
- अच्छे प्रकाशक की पुस्तके ख़रीदे.
परीक्षा तिथि
Bihar Sipahi Job Details Exam Date – Updated Soon Bihar Fireman Recruitment Last Date 30 June 2018 (1965 Posts) | |
Department Name | Bihar |
Total Number Of Posts | 9900 |
Education | 12th |
Fees | 450/112 |
Location | Bihar |
Maximum Age | 25 |
Salary Offer | 5200-20200 |
Last Date | 30 June 2018 |
अभी बिहार सिपाही भर्ती की पुस्तक की जानकारी आपको देते हैं. इसमें हमने कुछ ऐसी पुस्तकों को शामिल किया हैं जो अच्छे प्रकाशकों की हैं और कुछ ऐसी पुस्तकों को शामिल किया है जो हमें लगता है आपको पढ़ लेनी चाहिए. अब हम आपको इन पुस्तकों को ऑनलाइन खरीदने की लिंक निचे दे रहे हैं. पर आप चाहे तो यह पुस्तक आप अपने नजदीकी बुक शॉप में जाकर ले सकते हैं. वैसे आपको ऑनलाइन नए संस्करण और आकर्षक ऑफर भी मिल सकते हैं. तो आप ऑनलाइन भी खरीद कर देखे.
उपयोगी पुस्तके:
- बिहार सिपाही (अरिहंत प्रकाशक) : View Book
- बिहार सिपाही 30 माडल प्रैक्टिस सेट(अरिहंत प्रकाशक) : View Book
- बिहार सिपाही प्रैक्टिस वर्क बुक (उपकार प्रकाशक) : View Book
- बिहार सिपाही (साहित्य भवन प्रकाशक) : View Book
Final Words: अंततः हम आपको सभी उपयोगी पुस्तकों की जानकारी दे दी हैं. जिसका सही तरीके से उपयोग करके आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं. परीक्षा तिथि, परीक्षा परिणाम सभी की सबसे पहले जानकरी के लिए आप हमारे साथ बने रहे. और अपने उपयोगी कमेंट्स को हमारे साथ जरूर करे. हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे.