BSSC Municipal Manager Syllabus & Paper Pattern 2021

Bihar Staff Selection Commission Syllabus

बिहार एसएससी से म्युनिसिपल मेनेजर की भर्ती निकली हैं और १५२ पदों के लिए विज्ञापन सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया गया हैं हम इस भर्ती का पूरा कवरेज आपतक लायेंगे इसीलिए आप हमें सब्सक्राइब जरूर करे ताकि ताजा जानकारियां आप तक पहुच सके. इस भर्ती की पूरी जानकारी हमने आपके पहले ही दे दी हैं उसे देखने के लिए यहाँ क्लिक करे .अभी हम इस भर्ती का सिलेबस आपके साथ शेयर करने वाले है सिलेबस निचे दिया गया हैं .

Bihar Staff Selection Commission Municipal Manager Jobs

इस भर्ती का विज्ञापन नवम्बर माह में बिहार सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड किया गया हैं. यह भर्ती १५२ पदों के लिए ली जा रही हैं .इसमें आवेदन करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट शेक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक हैं. यह भर्ती म्युनिसिपल मेनेजर के लिए हो रही है. सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित हैं .भर्ती में आवेदन करने की फीस ७५०/२०० रुपये निर्धारित की गई हैं . भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसम्बर २०१६ हैं.

BSSC Municipal Manager Paper Pattern 2016

चयन प्रकिया लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करने के बाद की जाएगी . लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी . प्रत्येक प्रश्न .70 अंक का होगा और प्रत्येक ४ गलत उत्तर देने के बाद .70 अंक काट लिए जायेंगे. इस प्रकार कोई भी उम्मेदवार अधिकतम 70 अंक प्राप्त कर सकेगा १०० मेसे .

BSSC Municipal Manager Experience Marks Details

म्युनिसिपल मेनेजर की भर्ती में अधिकतम अनुभव के अंक 30 निर्धारित किये गए हैं और इसमें प्रति वर्ष कार्यरत कर्मचारी को १० अंक / प्रति वर्ष के हिसाब से दिए जायेंगे.

BSSC Municipal Manager Syllabus

untitled

Section A –

1. Public Administration Organization Behavior & Personal Management-  25 Marks

2. Indian History,Culture And Geography With Special Reference To Bihar – 10 Marks 

Section B –

1. General Science – 10 Marks

2. Indian History,Culture & Geography With Special Reference To Bihar – 10 Marks

Section C –

1. Indian Polity And Indian Economy – 10 Marks

2. General Mental Ability – 5 Marks

Total 70 Marks

Thanks For Visit.

Contents

Leave a Comment