Indian History Questions Top 100: 19वी सदी का भारत 

Indian History Questions Top 100: 19वी सदी का भारत 

1. 27 दिसंबर 1911 ई. में कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था- जन गण मन
2.1942 में क्रिप्स मिशन भारत आया था.
3. पूर्ण स्वराज की मांग 31दिसंबर1929 को की गई थी.
4.गरमदल व नरमदल का विभाजन 1907 में हुआ था.
5. 1921 में मोपला विद्रोह हुआ था.
6. वीमेंस इंडिया एसोसिएशन को 1917 में स्थापित किया गया था.
7. ब्रिटेन का सबसे कम समय तक चलने वाला एक्ट- इंडियन कौसिल एक्ट.
8.1916 में बनारस हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना की गई.
9. मुक्ति दिवस मनाया गया था- 22 दिसम्बर 1939.
10. 1912 को विश्व भारती विश्वविधालय का आरम्भ किया गया था.
11. 1947 में लार्ड माउंटबेटन योजना की शुरुआत की गई थी.
12. नोसैनिकविद्रोह 1946 को किया गया था.
13. 1916 में गांधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना की थी.
14. भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को फाँसी पर चढ़ाया गया था.
15.16 अगस्त 1946 को सीधी कार्यवाही दिवस मनाया जाता है.
16. अमृतसर 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जाना जाता है.
17. रोलेट एक्ट परित हुआ था – 1919 में
18. गाँधी इरविन समझौता 1931 में हुआ था.
19. सविनय अवज्ञा आंदोलन का सम्बन्ध गाँधी इरविन समझौता से है.
20 . राम प्रसाद बिस्मिल काकोरी कांड के नायक है.
21. 1928 को साइमन कमीशन भारत आया था.
22.भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 को पारित किया गया था.
23. 1907 सुरत अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन हुआ था.
24. दिल्ली भारत की राजधानी 1912 में बनाई गई.
25. प्रथम विश्व युद्ध का आगाज जुलाई 1914 को हुआ था.
26. पुना में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 में की गई थी.
27. चोरा चोरी कांड 1922 उत्तर प्रदेश में हुआ था.
28. प्रथम गोल मेज सम्मेलन 1930 को आयोजित हुआ था.
29.1930 में हुए सम्मेलन का आयोजन लंदन में किया गया था.
30. शिमला समझौता हुआ था- 1945
31. कैबिनेट मिशन 1945 को भारत आया.
32. 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्रत हुआ.
33. कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन का आरंभ 1906 में किया गया था.
34. 9 अगस्त1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया गया था.
35. गांधी जी की हत्या 30 जनवरी1948 को नाथू राम गोडसे ने की थी.
36. 1921 को भफतीय कम्युनिस्ट की स्थपना की गई थी.
37. महात्मा गांधी ने इंडियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना1932 में की थी.
38. 1938 का अधिवेशन हरिपुरा अधिवेशन के नाम से जाना जाता है.
39. लखनऊ समझौता 1916 को किया गया.
40. गदर पार्टी की स्थापना 1913 में की गई.
41. 1941 में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट का संकल्प लिया था.
42. सिंगापुर में दिल्ली चलो नारा दिया था. 1945 ई.
43. भगत सिंह ने सांडर्स को मारा था.
44. बाल गंगाधर तिलक ने होमरूल आन्दोलन की शुरुआत की थी.
45.1911 में बंगाल विभाजन रद्द हुआ था- लार्ड हार्डिंग द्वारा.
46. 1912 में बंगाल से बिहार को अलग किया गया.
47. सुरेंद्र नाथ बनर्जी ने भारतीय संघ की स्थापना की थी.
48. लाल हरदयाल गदर पार्टी के संस्थापक मानें जाते है.
49. सतारा में बहुजन समाज 1910 में स्थापित किया गया था.
50. बिरसा मुंडा का सम्बन्ध मुंडा क्रांति से है.
51. केरल में वाय कोम सत्याग्रह चलाया गया था.
52. नानू आसन कहा जाता है. श्री नारायण गुरु को.
53.1906 में दलित वर्ग की स्थपना की गई थी – मुम्बई में.
54. बारदोली आन्दोलन चलाया गया था- 1928 को.
55. 1917 में चंपारण सत्यग्रह की सुरुआत की गई थी.
56. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया- 1936 में.
57. 1914 में ताना भगत आंदोलन का आगाज हुआ.
58. गुरु राम सिंह द्वारा चलाया गया आंदोलन का नाम- कूका आन्दोलन.
59. महादेव गोविन्द रानाडे को जान जाता है – महाराष्ट्र का सुकरात.
60. संवाद कौमुदी सम्बन्धित है – राजा राममोहन राय से.
61. केशवचन्द्र द्वारा लिखी पत्रिका वाम बोधिनी है.
62. 1925 में सिक्ख अधिनियम पारित किया गया था.
63. केसरी पत्रिका प्रारंभ की गई – बाल गंगाधर तिलक.
64.गुलामगिरी लिखी गई- ज्योतिबा फुले .
65. पागल पंथी का विद्रोह किया था- गारो जनजाति ने.
66. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना-1920में
67.दयानंदसरस्वती द्वारा चलाया गया – शुद्धि आंदोलन.
68. देवबंद आंदोलन शुरू हुआ – सहारनपुर में
69. विनोबा भावे का सम्बंध है- भूदान आंदोलन से.
70. दांडी यात्रा की शुरूआत हुई -12मार्च
71. गोरखपुर में हुआ था – चोरा चोरी कांड
72. जलियांवाला हत्या कांड से सम्बंधित है- जनरल ओ. डायर
73. सुभाष चन्द्र बोस ने राष्टीयपिता की उपाधि दी थी. महात्मा गांधी को.
74.आजादी का पहला जश्न मनाया गया था- कलकत्ता में.
75.माउंटबेटन योजना के तहत विभाजन हुआ- भारत व पाकिस्तान का.
76. डिस्कवरी ऑफ इंडिया के लेखक है- पण्डित जवाहरलाल नेहरू.
77. इलाहाबाद में हुई थी- स्वराज पार्टी की स्थपना.
78.मुम्बई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक हुई थी.
79 भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली बनाई गई- 1911 में.
80. पिमित्रा का सम्बंध अनुशीलन समिति से है.
81.भारत समाज सेवा की 1905 में स्थापना की गई.
82. 20वी सदी में आरम्भ होने वाला आंदोलन- अहरार था.
83. सोशलिस्ट पार्टी सम्बन्धित है – जेपी नारायण से.
84. फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे- सुभाष चंद्र बोस.
85. सूर्यसेन हमला ने किया था- चटगॉव शस्त्रगार में.
86.जलियांवाला हत्या काण्ड के बाद नियुक्ति हुई थी- हंटर आयोग.
87. शौकत व मोहम्मद अली ने चलाया था- खिलाफ आंदोलन.
88. 1935 में पारित हुआ था- गवरमेंट ऑफ इंडिया एक्ट.
89. ख़ुदाई खिदमतगारों के नाम से जाना जाता है- लालकुर्ती को.
90. बंगाल विभाजन के कारण होने वाला आंदोलन- स्वदेशी आंदोलन.
91. रासबिहारी बोस द्वारा स्थापना की गई थी. आज़ाद हिंद फौज.
92. भारत के विभाजन के समय वायसराय थे- लार्ड माउंटबेटन.
93. भारत अपना स्वतन्त्रता दिवस मानता है. 15 अगस्त.
94. बारदोली सत्यग्रह में मुख्य भूमिका निभाई थी. सरदार पटेल ने.
95. उद्धम सिंह ने हत्या की थी- जनरल डायर.
96. चर्चिल भारत छोड़ो आन्दोल के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री था.
97. कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की थी दादा भाई नॉरोजी.
98. राजनीति स्वतन्त्रता की प्राण वायु है” कथन था- अरविन्द घोष का.
99. सन्यासी विद्रोह का उल्लेख मिलता है. आनंद मठ में.
100. कोल्हापुर केंद्र था- “गड़कारी विद्रोह” का.

Leave a Comment